जयपुर होकर चलने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, ये है कारण

96

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोनपुर मण्डल के बरौनी स्टेशन पर नई लूप लाइन डालने के लिए नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाओं को रीशिड्यूल किया गया है। गाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ-लालगढ़ रेलसेवा 2 व 4 दिसम्बर को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से एक घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं में गाडी संख्या 15909 डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा 5 से 7 दिसम्बर तक डिब्रुगढ से रवाना होकर वाया खगडिया-नरहन-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा 4 व 5 दिसम्बर को लालगढ से रवाना होकर वाया मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगडिया होकर संचालित होगी। इसी तरह गाडी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा 5 दिसम्बर को बाडमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जमालपुर-मुंगेर-सबदलपुर-खगडिया होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा 6 दिसम्बर को भगत की कोठी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जमालपुर-मुंगेर- सबदलपुर-खगडिया होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा सात दिसम्बर को बीकानेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-जमालपुर-खगडिया होकर संचालित होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.