सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एक बार फिर यूजर्स की परेशानी का कारण बन गया है। सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट को लेकर यूजर्स ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम डाउन होने का दावा किया है। दुनिया भर के अकाउंट यूजर्स ने ट्वीट कर इंस्टाग्राम के डाउन होने की जानकारी शेयर की है।
9 टू 5 मैकमेटा के मालिकाना हक वाला इंस्टाग्राम इन दिनों कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। पूरी दुनिया के यूजर्स ने पोस्ट न होने की शिकायतें की हैं। इसके साथ ही मैसेजिंग को लेकर भी कुछ समस्याएं देखी जा रही हैं।
रात 10 बजे से है डाउन
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम भारतीय समय के अनुसार 22 सितंबर की रात के 10 बजे से डाउन है। डाउनडेक्टेटर के अनुसार 66 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने ऐप क्रैश होने की शिकायत की है, जबकि 24 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन और 10 प्रतिशत ने लॉग इन को लेकर समस्या होने की शिकायत की है।
ट्विटर पर शिकायत
नेटिजंस ने ट्विटर्स पर आउटेज की रिपोर्ट करने के लिए कई मीम्स, फोटो और अपने फीड की स्क्रीन शॉट शेयर की है। कुछ महीने पहले भी इंस्टाग्राम को इस तरह की समस्या से गुजरना पड़ा था। उसके बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने शिकायतें शेयर की थीं।