आम जनता को महंगाई का झटका! अब इतने में मिलेंगे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

1 अक्टूबर को 14.2 किलोग्राम सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। वहीं, 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 सितंबर को 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

150

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगे हो गए हैं। 6 अक्टूबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 अक्टूबर को सिर्फ 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है।

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में 926 किलो और चेन्नई में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपए हो गई है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपए के पार जाने की आशंका जताई जा रही है।

बिना सब्सिडी के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत
1 अक्टूबर को 14.2 किलोग्राम सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। वहीं, 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 सितंबर को 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 18 अगस्त को तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी की थी। पिछले एक साल में दिल्ली में एक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 305.50 रुपये बढ़ी है, जबकि अब सब्सिडी नहीं है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारीः केरल के बाद अब यह राज्य बढ़ाने लगा टेंशन!

खास बातें

  • इससे पहले जुलाई और अगस्त में गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
  • मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
  • अप्रैल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कमी की गई थी।
  • दिल्ली में इस साल जनवरी में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो फरवरी में बढ़कर 719 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई।
  • 15 फरवरी को कीमत बढ़ाकर 769 रुपये कर दी गई थी।
  • उसके बाद 25 फरवरी को एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई।
  • मार्च में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये तक पहुंच गई थी।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.