भारत ने रचा इतिहास, टीकाकरण 100 करोड़ के पार! इस तरह मनाया जा रहा है जश्न

भारत में 18 से 44 वर्ष के 55,29,44,021, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 26,87,65,110 और 60 वर्ष से अधिक उम्न वालों को 16,98,24,308 टीके लगाए जा चुके हैं।

100

कोरोना महामारी को मात देने में टीकाकरण वरदान साबित हो रहा है। भारत ने इस दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीकाकरण का यह आंकड़ा 21 अक्टूबर को 100 करोड़ पार कर गया है। इस अवसर पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है।

विश्व भर के देशों के टीकाकरण के आंकड़े को देखें तो चीन ही एक ऐसा देश है, जो भारत से इस मामले में आगे है। वहां 100 करोड़ से ज्यादा टीके पहले ही लगाए जा चुके हैं।

भारत में वर्तमान स्थिति
भारत में 18 से 44 वर्ष के 55,29,44,021, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 26,87,65,110 और 60 वर्ष से अधिक उम्न वालों को 16,98,24,308 से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनुसुख मांडविया ने लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतिहासक टीकाकरण में योगदान देने की अपील की है। मांडविया ने कहा कि अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिनको पहला टीका लग चुका है, उन्हें दूसरा टीका भी जल्द से जल्द लगे।

पीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
भारत में टीकाकरण 100 करोड़ पार करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर स्वासथ्यकर्मियों की सराहना की।

ये भी पढ़ेंः सीबीआई,सीवीसी के अधिकारियों को पीएम ने दी ये सलाह!

इस तरह मनाया जा रहा है जश्न

  • स्वास्थ्य अभियान में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी किया।
  • हवाई अड्डों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर घोषणा की जा रही है।
  • दिल्ली हवाई अड्डे पर कर्मियों के लिए विशेष वर्दी जारी की गई है।
  • इस अवसपर पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रंबध निदेशक अजय सिंह उपस्थित रहे।
  • लाल किले पर देश का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा फहराया गया।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.