मुंबई के जिन इलाकों में मुसलमानों की आबादी अधिक है, उन इलाकों में हिंदुओं को कई तरह से परेशान करने के मामले सामने आते रहे हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मिलाकर बनी महाविकास आघाड़ी के सत्ता में आने के बाद इस तरह की घटनाओं में वृद्धि होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मुंबई के पालक मंत्री कांग्रेस नेता असलम शेख को बनाए जाने से भी इन इलाकों में मुसलमानों के मनोबल बढ़ने की बात कही जा रही है।
इसी तरह का मुंबई का एक इलाका मलाड मालवणी है। यहां मुसलमानों की आबादी काफी अधिक होने के कारण हिंदुओं के साथ अन्याय और अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। कई हिंदुओं ने आरोप लगाया है कि उन पर इस क्षेत्र को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। छोटी-छोटी बात पर उनके साथ झगड़ा किया जाता है और धमकियां दी जाती हैं।
मलाड मालवणी के हिंदुओं की समस्या से यहां की सभी पार्टियों के नेता अच्छी तरह अवगत हैं, लेकिन कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार चला रही शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब कथित रुप से हिंदुत्व की केवल बातें करते हैं, हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कभी कोई कदम उठाते उन्हें नहीं देखा जाता। इसके साथ ही कांग्रेस और राकांपा को कथित रुप से अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है। वे मुससलमानों को अपने साथ रखकर राजनीति करना चाहती हैं।
भाजपा नेताओं ने किया दौरा
इस स्थिति में भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो हिदुओं के हितों की लड़ाई लड़ सकती है और उनके साथ अत्याचार तथा अन्याय होने पर अपनी आवाज बुलंद कर सकती है। इसी क्रम में भाजपा विधायक नितेश राणे ने मुंबई पार्टी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ मलाड मालवणी का दौरा किया और वहां के हिंदुओं की समस्याओं से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया।
मालवानी पैटर्न अभी भी रुका नहीं है, हिंदू भाई बहनों को आज भी दहशत के वातावरण में रहना पड़ रहा है, घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है।
इसी विषय को लेकर फिर से मालवानी पुलिस स्टेशन में जाकर मैंने और मेरे सहकारी आ. @NiteshNRane जी ने बात रखी।
वहा हिंदू सुरक्षित रहे, यह प्रयास जारी रहेगा। pic.twitter.com/4sKF6rdD05
— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) October 18, 2021
इस बारे में नितेश राणे ने ट्वीट कर जानकारी दी और शिवसेना तथा महाविकास आघाड़ी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के राज में हिंदू बेबस है और पुलिस भी दबाव में है। यहां मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। लेकिन इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
Visited Malvani Malad police st n different areas with @MPLodha ji n saw hw Hindus r targeted by continuous harassment n no action is taken on loudspeakers even aftr locals complain abt it!
The police r undr pressure n this is wat the condition of Hindus is under Thackeray Gov! pic.twitter.com/defpIlKhH9— nitesh rane (@NiteshNRane) October 18, 2021
सोशल मीडिया पर निशाने पर ठाकरे सरकार
सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कमेंट किए जा रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। दिपाली पाटील नामक एक अकाउंट यूजर ने इस बारे में कमेंट करते हुए लिखा है, कि अब हिंदुओं के जागने का समय आ गया है।
मालाड मालवणी मध्ये अनेक हिंदू कुटुंबांना हुसकावून देण्यात आलाय, हिंदू संकटात आहे. ठाकरे सरकार आणि पालकमंत्री अस्लम शेख हे धर्मांध लोकांची बाजू घेऊन हिंदू समाजावर दहशत करत आहेत.
हिंदूंनो आता वेळीच जागे व्हा!
आपला कोण ते ओळखून मुंबई महानगपालिकेत सत्ता बदल घडवा!!!— dipalipatil (@dipalipatil17) October 18, 2021
एक अन्य यूजर विकास पवार ने लिखा है, ‘इस सरकार के कारण हिंदू संकट में है। इस स्थिति में भाजपा के आलावा हिंदुओ के पास कोई पर्याय नहीं है।’
Join Our WhatsApp Communityमहाविकास आघाडी सरकार आल्यापासून मुंबईत अनेक भागात हिंदू संकटात आहे. मुंबई पालकमंत्री कोण तर अस्लम शेख आहे. उद्धव ठाकरेंनी मुख्यमंत्री पदाच्या लालसेपोटी हिंदुत्व गहाण टाकलंय आणि सेक्युलर झालेत.. हिंदूंना स्वाभिमानाने जगायचं असेल तर मुंबईत आता भाजप शिवाय पर्याय नाही…
— vikas pawar (@vikaspawar5) October 18, 2021