अखिल भारतीय हिंदू महासभा के शीर्ष नेता माधवराव नगरकर का 22 सितंबर, 2022 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार छत्रपति शिवाजी पार्क स्थित हिंदू स्मशानभूमि में संपन्न हुआ। माधवराव के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और पुत्री हैं।
माधवराव नगरकर सामाजिक गतिविधियों में लंबे काल से संलग्न रहे हैं। वे हिंदू महासभा के नेता तो थे ही साथ ही वर्ष 2004-05 में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कोषाध्यक्ष भी थे।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में पालक मंत्रियों की हुई नियुक्तियां, जानिये किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
हिंदुत्व को समर्पित जीवन
माधवराव नगरकर निजी क्षेत्र में नौकरी करते थे। इस बीच वे हिंदू महासभा के सामाजिक कार्यों से संलग्न थे। स्वातंत्र्यवीर सावरकर को वे अपना गुरु मानते थे। जब वे सेवानिवृत्त हुए तो अपना पूरा समय हिंदुत्व के विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने में लगा दिया। अपने जीवन के अंतिम काल तक वे समाज कार्य से जुड़े रहे। उनके निधन से संपूर्ण हिंदू समाज ने एक बड़ा हिंदू भक्त खो दिया है।