#HappyNewYear: कानपुर में ऐसे मनाया गया नव वर्ष का जश्न

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर प्रत्येक थाना क्षेत्र की पुलिस सड़कों पर अपने-अपने क्षेत्र में गश्त की। वहीं मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए थे।

132

 नए वर्ष 2023 के आगमन एवं 2022 पूरा होने की खुशी में लोग शनिवार को पूरी रात जश्न मनाए। घने कोहरे और ठंड के बीच माहौल को गर्म बनाए रखने के लिए तेज ध्वनि वाले गानों के साथ लोग थिरके। रात बारह बजे ही लोगों ने नए वर्ष के स्वागत में पटाखे भी फोड़े।

कानपुर महानगर के लोग नया साल मनाने के लिए गेंजेस क्लब में डीजे के धुन पर जमकर नृत्य किये। इसके साथ ही शहर के आर्य नगर स्थित गेंजेस क्लब समेत अन्य नगर के छोटे एवं बड़े क्लबों में नव वर्ष मनाने की धूम मची रही। ठंड अधिक होने की वजह से अधिकतर लोग 12 बजने के साथ ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

महानगर के क्लबों में लगी रही भारी भीड़
नव वर्ष के स्वागत में कानपुर के क्लब हाउसफुल रहे। क्लब के सदस्यों के साथ ही टिकट खरीदकर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। गैंजेस क्लब, कानपुर क्लब, क्लब-21, फ्लिक्स नाइट क्लब, फारेस्ट-91 स्टेटस क्लब, हैंगआउट क्लब, शोर क्लब, बैरक समेत अन्य क्लबों में नव वर्ष की खुशी मनाने के लिए भीड़ लगी रही। तेज ध्वनि की म्यूजिक पर लोग देर रात तक झूमते रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस
नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पब्लिक प्लेस कानपुर बोट क्लब, गंगा बैराज, मोतीझील, नानाराव पार्क, फूलबाग समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा। हुड़दंगियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उन्हें रोका गया। नशे में गाड़ी चलाने वालों को रोका कर जांच भी पुलिस करती रही।

मंदिरों में विशेष सुरक्षा
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर प्रत्येक थाना क्षेत्र की पुलिस सड़कों पर अपने-अपने क्षेत्र में गश्त की। वहीं मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए थे। शराब की दुकानों को रात 10 बजते ही बंद करा दिया गया। नए साल के स्वागत में लोग पूरी तरह पार्टी मूड में नजर आए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.