Bageshwar Dham: प्रसाद में मिलावट प्रकरण में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सरकार को दी ये सलाह

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 20 सितंबर की रात बागेश्वरधाम में प्रवचन के दौरान कहा कि दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी के घी के लड्डू का प्रसाद वितरण की जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है।

467

Bageshwar Dham:तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर यह सत्य है तो यह सनातनियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से किया गया षड्यंत्र है। सरकार को शीघ्र हिंदुओं के मंदिरों को हिंदू बोर्ड के अधीन कर देना चाहिए।

प्रसाद में मिलावट बहुत बड़ा अपराध
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 20 सितंबर की रात बागेश्वरधाम में प्रवचन के दौरान कहा कि दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी के घी के लड्डू का प्रसाद वितरण की जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है। यह निश्चित रूप से भारत के सनातनियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से किया गया षड्यंत्र है। इस प्रकार का कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूर्ण रूप से तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि इसकी बारीकी से जांच होना चाहिए। हम तो चाहेंगे कि वहां की सरकार सख्त से सख्त कानून बनाकर उन दोषियों को फांसी की सजा दे।

BJP: प्रधानमंत्री के विरोध में कांग्रेस के आपत्तिजनक पोस्टर, भाजपा ने कहा- यही है कांग्रेस का असली चेहरा

मंदिरों को हिंदू बोर्ड के अधीन करने की सलाह
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सरकार को शीघ्र हिंदुओं के मंदिरों को हिंदू बोर्ड के अधीन कर देना चाहिए, ताकि किसी भी सनातनियों की आस्था को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी तीर्थस्थल हैं, वहां पर बारीकी से सभी सनातनी जांच करवाएं और दोबारा इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए सभी एकजुट होकर तैयार रहें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.