पूर्वोत्तर रेलवे 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 04 और 11 सितम्बर को दो फेरों के लिए गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से करेगा। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से गोमती नगर रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें – शबाना, नसीरुद्दीन उनके स्लीपर सेल एजेंट! गृहमंत्री का चौतरफा प्रहार
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने 3 सितंबर को बताया कि 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04 और 11 सितम्बर को दो फेरों के लिए गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से चलायी जायेगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से गोमती नगर स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद डेक्कन स्टेशन से शुक्रवार रात 09:05 बजे प्रस्थान कर चुकी है। यह स्पेशल ट्रेन 1574 किलोमीटर की दूरी तय करके शनिवार की रात 01:24 बजे गोमती नगर स्टेशन पर पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। ट्रेन गोमती नगर से गोरखपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त है। हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02575) 09 सितम्बर को भी हैदराबाद डेक्कन से गोमती नगर स्टेशन तक चलायी जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन गोमती नगर से गोरखपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
Join Our WhatsApp Community