महाराष्ट्र के कई जिलों में बीती रात अच्छी बारिश होने से किसानों ने खुशी जताई है। हालांकि सूबे के कई जिले अभी भी सूखे हैं। मुंबई तथा आसपास के इलाकों में 25 जून की रात मध्यम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने रत्नागिरी जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। जिला प्रशासन ने नागरिकों को सावधान और सुरक्षित रहने का निर्देश दिया है। अहमदनगर जिले के संगमनेर शहर सहित कई तहसीलों में भारी बारिश हुई है। यहां अचानक हुई बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी है।
यह भी पढ़ें-संकट में सरकारः एमवीए कैसे लड़ेगी लड़ाई? पवार ने बताया
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा तट में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने मछुआरों से इस दौरान मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की अपील की है। पिछले दो से तीन दिनों में राज्य के अहमदनगर, गढ़चिरौली, वसई विरार, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भी बारिश हो रही है। इन जिलों में किसानों ने खरीफ फसल की बुवाई शुरू कर दी है। लेकिन आकोला तथा आस पास के इलाकों में अभी मानसून नहीं पहुंचा है। यहां किसान बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
36 लाख 37 हजार हेक्टेयर जमीन पर की जाती है खरीफ फसल की बुआई
राज्य में खरीफ फसल की बुवाई 36 लाख 37 हजार हेक्टेयर जमीन पर की जाती है, जबकि तिलहन (मूंगफली, तिल, सूरजमुखी, सोयाबीन) की खेती 41 लाख 58 हजार हेक्टेयर जमीन पर होती है। इसी तरह कपास की बुवाई लगभग 42 लाख हेक्टेयर जमीन पर की जाती है।