तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 15 फरवरी (बुधवार) तड़के बीबीनगर के पास गोदावरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12727) के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सभी यात्री सकुशल हैं। दक्षिण मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन विशाखापत्तनम से हैदराबाद आ रही थी। इस बीच छह डिब्बे पटरी से उतर गए। बेपटरी हुए डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला गया। यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 04027786666 जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- दो दिन बंद रहेगी पुणे शहर में जलापूर्ति, ये है कारण
हादसे में कोई हताहत नहीं
गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से इस लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस लाइन पर चलने वाली ट्रेनों को भुवनगिरी, बीबीनगर और घटकेसर रेलवे स्टेशनों पर रोका गया है। अधिकारी बताया कि गोदावरी एक्सप्रेस के एस1-एस4, जीएस और एसएलआर जैसे छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ट्रेन से पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला गया।