उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक कार्टन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग आसपास की फैक्ट्रियों में फैल गई है। मौके पर मौजूद 10 से ज्यादा फायर इंजन की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है।
Ghaziabad: A massive fire broke out at a cartons manufacturing factory and spread to nearby factories in Kavi Nagar Industrial Area. More than 10 fire tenders present at the spot. Fire fighting operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/aaMbtJCIrG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 12, 2021
गाजियाबाद के कवि नगर इंडस्ट्रिटल एरिया की इस फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रुप धारण कर लिया है। इसे बुझाने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। इस अग्निकांड में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का मची हुई है।
आग लगने के कारण का पता नहीं
आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना में करोड़ों रुपए का माल जलकर खाक होने की खबर है। आग फैलने से पहले ही फैक्ट्री के कामगारों को बाहर निकल जाने से बड़ा हादसा टल गया है।
कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा धुआं
आग की भयंकरता को इसी बात से समझा जा सकता है, कि उसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं और कई किलोमीटर से उससे उठ रहा धुआं देखा जा सकता है। बता दें कि इस इलाके में छोटी-बड़ी कई फैक्ट्रियां हैं। इस कारण आग तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है।