लखनऊ होकर चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस 10 जुलाई से पांच फेरों के लिए निरस्त, ये है कारण

लखनऊ होकर चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17 और 19 जुलाई को पांच फेरों के लिए निरस्त कर दी गई है।

104

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रूट के तीन स्टेशनों पर दोहरीकरण के बाद अब नाॅन इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17 और 19 जुलाई को पांच फेरों के लिए निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 10, 12, 15, 17 और 19 जुलाई को पांच फेरों के लिए निरस्त कर दी गई है। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 12, 14, 18, 19 और 21 जुलाई को पांच फेरों के लिए निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के चलते लखनऊ होकर चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते 27 से 29 जून तक चलाई जाएगी। बरौनी से 27 से 29 जून तक लखनऊ होकर चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। बांद्रा टर्मिनस से 25 से 27 जून तक चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें – अमेरिका ने आईएसआईएस के शीर्ष आतंकी को सीरिया से दबोचा! जानिये, कैसे चला ये पूरा ऑपरेशन

 ट्रेनों के नाम
इसी तरह से भागलपुर स्टेशन से लखनऊ होकर 27 जून को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 27 जून को लखनऊ होकर चलने वाली 15001 मुजफ्फपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 27 एवं 29 जून को चलने वाली 12537 मुजफ्फपुर-बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वाराणसी से 27 एवं 29 जून को चलने वाली 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के चलते ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से उपरोक्त ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.