देश में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसारता दिख रहा है। पिछले कुछ दिन में इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले आने से सरकार के साथ ही लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही 14 लोगों की जान भी चली गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 7,985 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इसी के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 63,063 हो गया है।
पहले नंबर पर यह प्रदेश
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान के अनुसार भारत में 16 जून को कोरोना के कुल 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 12,847 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन राज्यों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र पहले क्रमांक पर है। इस प्रदेश में 4,255 मामले सामने आए हैं। केरल दूसरे और दिल्ली तीतरे नंबर पर है। यहां क्रमशः 1,323 और 833 नए मामले आए हैं। वहीं हरियाणा में 625 केस आए हैं।
टीकाकरण अभियान जारी
इस बीच देश में वैक्सीनेशन के साथ ही बुस्टर डोज देने का सिलसिला जारी है। हालांकि लोग कोरोना को लेकर काफी लापरवाह दिख रहे हैं। उन्होंने मास्क पहनने के साथ ही कोरोना के अन्य नियमों का पालन करना कम कर दिया है।