पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस सहित मुम्बई के बीच आवागमन करने वाली 04 ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से जुलाई में अलग-अलग तारीखों में लगाएगा। इससे मुम्बई जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में 06 जुलाई से गोरखपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा। वापसी में 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जुलाई से बांद्रा से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जाएगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार अप-डाउन दोनों तरफ जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 बोगियां स्थायी रूप से लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें-ठाकरे सरकार की अग्निपरीक्षा शुरू, 30 जून को शिंदे गुट पहुंचेगा मुंबई! जानिये, पूरा प्लान
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 01 जुलाई से गोरखपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई तौर पर लगाया जाएगा। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई से पनवेल से स्थायी रूप से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ जनरेटर सह लगेज यान के 01,साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित 22 बोगियां स्थायी रूप से लगाई जाएंगी।
Join Our WhatsApp Community