पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर फर्स्ट एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर फर्स्ट एसी कोच चलाए जा रहे थे, जिन्हें अब स्थायी तौर पर कर दिया गया है।
ट्रेनों का समय
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12971/12972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 04.05.2022 से और भावनगर से 01.05.2022 से एक अतिरिक्त फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जायेगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 02.05.2022 से और वेरावल से 03.05.2022 से एक अतिरिक्त फर्स्ट एसी कोच जोड़ा जायेगा।
ये भी पढ़ें – Cruz Drugs Case : चार्जशीट फाइल करने के लिए एनसीबी ने मांगी ‘इतने’ दिनों की मोहलत
ट्रेनों की संख्याएं
फर्स्ट एसी कोच की बुकिंग ट्रेन संख्या 12971 के लिए 4 मई 2022 से, ट्रेन संख्या 12972 के लिए 1 मई 2022 से, ट्रेन संख्या 19217 के लिए 2 मई 2022 से और ट्रेन संख्या 19218 के लिए 3 मई 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।