भांडुप में आफत के सनराइज अस्पताल की सुरक्षा को लेकर संजय दीना पाटील पहले से ही चिंतित थे। उन्होंने इस विषय में मुंबई मनपा से लिखित शिकायत भी की थी। अब इस दुर्घटना के बाद राजनीतिक बयानबजानी तेज हो गई है। मॉल की इमारत में अस्पताल होना अपने आप में चिंता का विषय है। ऐसे में वाधवा बिल्डर्स द्वारा निर्मित इस इमारत को कैसे ओसी मिली और अवैध निर्माण को लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
सनराइज अस्पताल को मुंबई मनपा के अलग-अलग विभागों ने किस आधार पर अनुमतियां प्रदान की हैं यह चिंता का विषय है। पूर्व सांसद संजय दीना पाटील की शिकायत पर दिये गए उत्तर में ये साफ किया गया है कि अस्पताल के तीसरे मजले को आंशिक निवासी प्रमाणपत्र (ओक्यूपेशन सर्टिफिकेट) दिया गया था।
ये भी पढ़ें – अग्नि तांडव! 10 लोगों की मौत,कई घायल
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भांडुप के अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सनराइज अस्पताल में मृत हुए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के इलाज के लिए जिन निजी अस्पतालों को प्रमाणित किया गया है उनका सेफ्टी ऑडिट किए जाने की घोषणा भी की है।
शिवसेना पक्षप्रमुख मुख्यमंत्री @OfficeofUT साहेब यांनी भांडुप ड्रीम्स मॉल सनशाईन हॉस्पिटल घटनास्थळी पाहणी करुण माहिती घेतली! pic.twitter.com/bsJuDzEbqx
— Rahul Raksharam Varma | राहुल रक्षाराम वर्मा ®️ (@officialrahul_v) March 26, 2021
भांडुप के सनराइज अस्पताल का पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट न किये जाने पर प्रश्न उठाया है।
ये भी पढ़ें – पुणेकरों को ‘दादा’ का अल्टीमेटम!
पोलिस बदल्यांसंदर्भात मुख्य सचिवांनी तयार केलेला अहवाल, हा त्यांनी नाही तर कुण्या मंत्र्यांनी तयार केलेला दिसतो. कारण मी त्यांना ओळखतो.
या अहवालात ‘एखादा गुन्हा घडण्याची शक्यता असताना सुद्धा टॅपिंगची परवानगी असते‘, हा उल्लेख मुद्दाम वगळण्यात आला आहे. pic.twitter.com/zgyCOKthM8— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 26, 2021
इस प्रकरण में कांदीवली से विधायक और मुंबई मनपा के प्रभारी अतुल भातखलकर ने ड्रीम मॉल के तीसरे मजले को अवैध बताया है। उन्होंने मनपा प्रशासन पर अस्पताल की मंजूरी देने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
पीएमसी बँकेतील घोटाळ्यात संबंध असलेल्या वाधवान कुटुंबाचा अनधिकृत सनराईझ हॉस्पिटलशी थेट संबंध आसून त्याच्यामुळेच शिवसेनेने या हॉस्पिटलला ओसी नसताना मंजूरी देण्याची कृपा केली आहे. टक्केवारीच्या मोहापायी १० लोकांचा बळी गेला आहे. https://t.co/TNssxSWR3H
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) March 26, 2021
Join Our WhatsApp Community