भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से त्राहि मच गई। आग बच्चों के वॉर्ड में लगी थी। जिसमें 3 बच्चों की करुण मौत हो गई। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दिया है।
आग की घटना से जहां बच्चों की जान दांव पर थी, वहीं परिजनों की स्थिति भी रोकर खराब थी। रात 8.30 बजे के लगभग कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगी थी। इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गया था। आग की विभीषिका को देखते हुए वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री भी पहुंच गए। इस आग में तीन बच्चों को बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें – त्रिपुरा हिंसा की उस भड़काऊ संस्था का है आतंकी लिंक?
Three children die at the children's ward of #KamlaNehruHospital in #Bhopal following an incident of fire, says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
A high-level enquiry has been ordered into the incident, #Bhopal#KamlaNehruHospital pic.twitter.com/syx4vrsOfh— Siddhant Anand (@JournoSiddhant) November 8, 2021
जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में लगी आग की जांच के आदेश दे दिये हैं। यह जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2021
रोते बिलखते रहे परिजन
अस्पताल में आग लगने के बाद बाहर का दरवाजा बंद कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन अस्पताल के बाहर रोते बिलखते दिखे।
Unsettling visuals coming in from #Bhopal. Children's ward of Kamla Nehru hospital caught fire earlier tonight. Parents have assembled outside hospital and are relentlessly waiting for an update on their kids. pic.twitter.com/GONx01D5rv
— Vishnukant (@vishnukant_7) November 8, 2021
लोगों की शिकायत थी कि उनके बच्चों की क्या स्थिति है, प्रशासन इसकी जानकारी नहीं दे रहा था। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
#Bhopal Fire incident Ramesh Dangi says he was there, when suddenly there was all smoke in the ward. He tried to break the glass so that smoke could escape.@TheQuint pic.twitter.com/XP8wh3hKzY
— Vishnukant (@vishnukant_7) November 8, 2021
महाराष्ट्र में दो दिन पहले ही अहमदनगर के अस्पताल में आग लगी थी। सिविल अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड के आईसीसीयू में लगी आग में 11 रोगियों के प्राण चले गए, जबकि 6 रोगी झुलस गए थे। इसके 48 घंटे में अग भोपाल के अस्पताल में त्राहि मचा दी।
Join Our WhatsApp Community