लखनऊ में भीषण विस्फोटः तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कंपनी में विस्फोट होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं।

89

उत्तर प्रदेश के चिनहट में देवा रोड के पास बीआर दुबे एंक्लेब में एक वेल्डिंग स्टोर ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट में अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि सिलिंडर में ऑक्सीजन भरते समय विस्फोट हो गया। जिस सिलिंडर में गैस भरा जा रहा था, उसमें खराबी आने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ेंः शपथ लेते ही ममता बनर्जी और राज्यपाल में जुगलबंदी! पढ़ें किसने क्या कहा?

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के बाहर 50 से अधिक लोग सिलिंडर लेकर ऑक्सीजन भरवाने आए थे। प्लांट का कर्मचारी एक सिलेंडर में ऑक्सीजन भर रहे थे। इसी समय अचानक सिलिंडर फट गया। घटना में प्लांट में काम करने वाले बाराबंकी निवासी त्रिभुवन यादव और अरुण पांडे की मौत हो गई, जबकि सिलिंडर भरवाने आए विकासनगर निवासी दीपू कनौजिया भी चपेट में आ गए। गंभीर रुप से घायल होने के कारण उनकी भी मौत हो गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.