रायपुर: कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा, यह है मामला

कांग्रेस का महाधिवेशन 24 फरवरी से रायपुर में होने वाला है। इसके ठीक पहले ईडी ने कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं और कुछ सहयोगियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है।

159

छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कांग्रेस नेताओं के घरों में ईडी ने छापेमारी की है। कोयला परिवहन में अवैध उगाही को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। पीसीसी कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, विनोद तिवारी और सन्नी अग्रवाल के निवास एवं कार्यालयों में ईडी की कार्रवाई जारी है।

24 फरवरी से होगा कांग्रेस का महाधिवेशन
कांग्रेस का महाधिवेशन 24 फरवरी से रायपुर में होने वाला है। इसके ठीक पहले ईडी ने कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं और कुछ सहयोगियों के यहां छापेमारी शुरू कर दी है। ईडी ने दिसंबर से अब तक अधिकारियों और कोयला कारोबारियों के यहां कार्रवाई और गिरफ्तारी की थी। पहली बार कांग्रेस के इन नेताओं को घेरा है। इनमें रामगोपाल अग्रवाल पीसीसी के कोषाध्यक्ष और राइस, खनिज कारोबारी हैं। गिरीश देवांगन खनिज निगम के अध्यक्ष शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया-विस्तार के विलय की प्रक्रिया शुरू, इस वर्ष तक पूरा होगा मर्जर

कांग्रेस के प्रवक्ता और आरपी सिंह, कांग्रेस में लाइजनिंग का काम करते हैं। युवा नेता विनोद तिवारी, श्रमिकों से संबंधित बीओसी के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और एक महामंत्री के यहां भी ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक ईडी अफसर और सौ से अधिक सीआरपीएफ के महिला, पुरुष जवान भी तैनात हैं। संकेत हैं कि इनसे मिले कुछ इनपुट के आधार पर देर शाम तक कुछ और ठिकाने बढ़ सकते हैं। 24 फरवरी से शुरू हो रहे कांग्रेस अधिवेशन से पहले इस छापेमारी को काफी अहम माना जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.