Earthquake: तिब्बत में भूकंप से हिली धरती, यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए झटके

तिब्बत में फिर धरती हिली है। रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

42

तिब्बत (Tibet) में सोमवार (12 मई) तड़के भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों ने सो रहे लोगों को हिलाकर रख दिया। भारतीय समयानुसार सुबह 2:41 बजे तिब्बत में रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 5.7 तीव्रता (Intensity) का भूकंप दर्ज किया गया। इसका असर भारत के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) के सीमावर्ती इलाकों तक महसूस किया गया। झटके महसूस होते ही यहां के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.02° उत्तरी अक्षांश और 87.48° पूर्वी देशांतर पर स्थित था और इसकी गहराई जमीन पर करीब 10 किलोमीटर थी। यह इलाका हिमालयी भूगर्भीय क्षेत्र में आता है। भूकंप लिए क्षेत्र को अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है। यहां अकसर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें – India-Pak Tension: पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के पांच जिलों में नहीं खुले स्कूल, जानें प्रशासन ने क्या कहा

भूकंप के झटकों से लोग डरे
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों में अचानक आए झटकों से लोग नींद से जाग गए और आनन-फानन में घर छोड़कर बाहर आ गए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह भूकंप के झटकों ने उन्हें डराया।

फिलहाल राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.