लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन! जानिये, पूरी जानकारी

लखनऊ-नई दिल्ली डबल डेकर ट्रेन को फिर से शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन करीब तीन साल से बंद थी।

190

रेलवे प्रशासन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच डबल डेकर ट्रेन को 10 मई से फिर से शुरू करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने 27 अप्रैल को लखनऊ-नई दिल्ली डबल डेकर ट्रेन को फिर से शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह ट्रेन करीब तीन साल से बंद है।

ट्रेनों का समय
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनस डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह 04:55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन दोपहर 02:05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि में 10:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – ताजमहल में जगद्गगुरु परमहंसाचार्य के प्रवेश न दिए जाने पर सियासी घमासान! अधिकारियों ने दी सफाई

यात्रियों की मांग पर फिर से संचालन
उन्होंने बताया कि डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को अप-डाउन दोनों ओर से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा। दरअसल, तीन साल पहले कोहरे और फिर कोविड की वजह से डबल डेकर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद अब यात्रियों की मांग पर फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। इससे यात्रियों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.