बिजनौर में निवेश के लिए आगे आए 120 उद्यमी, विकास की नई कहानी लिखने की ऐसी है तैयारी

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में सबसे असीम संभावनाओं वाला जनपद बिजनौर है।

122

बिजनौर जनपद में आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 20 जनवरी को मीडिया के साथ वार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 120 उद्यमियों ने रुपये 4500 करोड़ के निवेश जनपद में करने के लिए पंजीयन कराया है जिससे करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टर समिट के लिए लोगो भी जारी किया।

कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में मीडिया से वार्ता कर जिलाधिकारी ने बताया कि नई पर्यटन नीति 2022 में 25 से 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है। प्रशासनिक स्तर से तहसील स्तर पर उद्यमियों से वार्ता कर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश व जनपद में सुरक्षा का माहौल है निवेश के लिए उपयुक्त है।

विकास की नई गाथा लिखेगा शहर
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में सबसे असीम संभावनाओं वाला जनपद बिजनौर है। यह ऐतिहासिक, पौराणिक, प्राकृतिक व सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत समृद्ध है। बताया कि विकास भवन में उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण व निवेश से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने व अन्य विषय के लिए एकल खिड़की व्यवस्था की गई है।

खास बातेंः-
मिश्रा ने कहा कि जहां उद्यमिता होती है, वहां आमजन का जीवन स्तर भी ऊंचा होता है। बिजनौर के युवा को जनपद से बाहर नौकरी के लिए ना जाना पड़े इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने दें। उन्होंने कहा उद्यमी नई सोच के साथ आगे बढ़े, उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

-जिलाधिकारी ने बताया कि चांदपुर बस अड्डे का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर द्रोणाचार्य बस अड्डा रखा गया है। साथ ही ऋषि कण्व आश्रम के बेहतर संचालन के लिए कमेटी का गठन भी किया जा रहा है। बताया कि जनपद स्तर पर जहर मुक्त माटी, नशा मुक्त मानव अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस से उद्यम को बढ़ावा मिलेगा।

-पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि पहले दिल्ली और मुंबई में ऐसा होता था अब जनपद में तहसील स्तर पर उद्यमियों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में पुलिस विभाग द्वारा इन्वेस्टर सेल का गठन भी कर दिया गया है। जनपद व प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है, उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षा व अनुकूल माहौल प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करनी है, जान लें 23 जनवरी से होनेवाले बदलाव

-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि अभी तक 120 उद्यमियों ने 4500 करोड़ रुपये निवेश के लिए पंजीयन कराया है, जिससे करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग लोकेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.