CBI के 18 अधिकारियाें व कार्मिकाें काे विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक, यहां देखिये पूरी लिस्ट

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 18 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए हैं।

83

CBI: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 18 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए गए हैं। इनमें 6 अधिकारियों व कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि 12 अन्य अधिकारियों व कार्मिकों को सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं। सीबीआई ने बुधवार काे यह जानकारी दी।

इन अधिकारियोंं को किया जाएगा पुरस्कृत
सीबीआई के मुताबिक विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदीप कुमार के, पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, जम्मू; श्री नरेश कुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, मुंबई; मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, एसी-II, सीबीआई, नई दिल्ली; रामजी लाल जाट, प्रधान सिपाही, एसीबी, सीबीआई, जयपुर एवं राज कुमार, प्रधान सिपाही, मुख्यालय, सीबीआई, नई दिल्ली काे प्रदान किया गया है।

78th Independence Day: भोपाल में निकली 30 किमी लंबी तिरंगा यात्रा, सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन्हें मिलेगा पुलिस पदक
सीबीआई के मुताबिक सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक विजयेंद्र बिदरी, भा.पु.सेवा, संयुक्त निदेशक, आईपीसीयू & समन्वय (तत्कालीन डीआईजी), सीबीआई, नई दिल्ली; मोहम्मद सुवेज़ हक, भा.पु.सेवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रशासनिक प्रभाग, सीबीआई, मुख्यालय, नई दिल्ली; तथागत वरदान, अपर पुलिस अधीक्षक, बीएसएफबी, सीबीआई, नई दिल्ली; कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, रांची; दर्शन सिंह, निरीक्षक, मुख्यालय, सीबीआई, नई दिल्ली; सत्यजीत हलदर, सहायक पुलिस निरीक्षक, एसीबी, सीबीआई, कोलकाता; लालता प्रसाद, प्रधान सिपाही, एससी-II, सीबीआई, नई दिल्ली; सुभाष चंद, प्रधान सिपाही, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; ओंकारदास वैष्णव, प्रधान सिपाही, एसटीबी, सीबीआई, नई दिल्ली; सादी राजू रेड्डी, प्रधान सिपाही, एसीबी, सीबीआई, भुवनेश्वर; शिवकुमार सुब्रमण्यन, सिपाही, एसटीबी, सीबीआई, चेन्नई सुश्री संपदा संजीव रेवणकर, आशुलिपिक श्रेणी- I, बीएसएफबी, सीबीआई, मुंबई काे प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.