सेना में बहाली को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से लाया गया अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों में हिंसक आंदोलन और ट्रेनों को निशाना बनाये जाने के कारण 19 और 20 जून को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। ट्रेन रद्द होने के कारण पूर्व में विभिन्न ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण कराये यात्री के यात्रा नहीं कर पाये।
पूर्व में ट्रेनों में अपने बर्थ का आरक्षण कराये यात्री यात्रा नहीं कर पाने की स्थिति में अपने टिकट के पैसे वापस लेने के लिए स्टेशन का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके टिकट की राशि वापस नहीं हो पा रही है। इसे लेकर 20 जून को पूर्व से आरक्षण कराये यात्रियों ने बवाल मचाते हुए स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावः किसकी होगी जीत और कौन होगा चित! जानें, पूरा गुणा-गणित
दरअसल अररिया से जोगबनी के बीच केबल कटे रहने के कारण लिंक नहीं है। इस कारण टिकट कैंसिल नहीं हो पा रहा है और लोगों को पैसे वापस नहीं हो पा रहा है। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि इन लोगों ने दानापुर से सिकंदराबाद, दरभंगा से अहमदाबाद, फारबिसगंज से नई दिल्ली, कटिहार से मोहाना, पटना से दिल्ली, फारबिसगंज से कानपुर और पटना से जम्मू के लिए टिकट को पूर्व में ही आरक्षित कराया था, लेकिन हिंसक आंदोलन के कारण ट्रेन रद्द होने के बावजूद टिकट कैंसिल नहीं हो पा रहा है। फलस्वरूप टिकट का पैसा इन लोगों को नहीं मिला पा रहा है
Join Our WhatsApp Community