Delhi Air Pollution News: दिल्ली की हवा हो गई बेहद खराब! जानिए आज कितना दर्ज हुआ AQI

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन भी बेहद खराब श्रेणी में रही। रविवार को एक्यूआई 334 दर्ज किया गया।

101

ठंड (Cold) के दस्तक देने के साथ दिल्ली (Delhi) की हवा (Air) में जहर (Poison) घुला हुआ है। इस स्थिति के लिए अकसर पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में धान की कटाई के बाद पराली (Stubble) जलाने को जिम्मेदार ठहराया जाता है। दमघोंटू हवा के बीच वायु गुणवत्ता (Air Quality) सूचकांक रोज डरा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ में श्रेणी में रही। सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 346 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह एक्यूआई आनंद विहार में 377, मुंडका में 380, वजीरपुर में 390, जहांगीरपुरी में 407, आरकेपुरम में 368, ओखला में 338, बवाना में 400, विवेक विहार में 370 और नरेला में 352 दर्ज किया गया। सनद रहे 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब, 401 और 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra Assembly Elections: अजित पवार के उम्मीदवारों के लिए मोदी-शाह की कोई बैठक नहीं! जानें क्या है वजह?

दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव करने के फैसले के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया। आनंद विहार को दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक माना जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में कल शाम भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब में श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा। सुबह नौ बजे दिल्ली में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.