दिल्ली में इसलिए उमड़ी शराब दुकानों के बाहर भीड़!

लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश की राजधानी की शराब दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

87

दिल्ली में कोरोना की सुनामी को रोकने के लिए 19 अप्रैल की रात 10 बजे से आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद देश की राजधानी की शराब दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। वे कोरोना के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब खरीदी के लिए कतार में खड़े दिखे।

26 अप्रैल तक लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और एनसीआर में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः नासिकः सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में आग से अफरातफरी!

उपराज्यपाल के साथ बैठक में लिया गया निर्णय
केजरीवाल ने इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल अनिल बैजल संग बैठक की। बैठक में दोनों की सहमति से दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ेंः मुंबई लोकल के यात्री बन गए कोरोना सुपर स्प्रेडर! जानिए कैसे?

लॉकडाउन की खास बातें

  • निजी कार्यालयो में वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दी जाएगी
  • सरकारी कार्यालयों और जरुरी सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है
  • मेडिकल इमरजेंसी को भी लॉकडाउन से छूट
  • सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
  • रेस्तरां में खाने की मनाही, लेकिन होम डिलिवरी की मंजूरी
  • अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को छूट
  • अस्पताल जाने, वैक्सीन लगवाने जाने और बीमार को बाहर ले जाने की छूट
  • सरकारी कार्यालयों में कुछ ही अधिकारियों को आने की अनुमति
  • प्रवासी कामगारों को कोई समस्या न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा
  • साप्ताहिक बाजारों को जोन के अनुसार एक दिन खोलने की अनुमति
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.