पश्चिमी दिल्ली से मंकीपॉक्स का पहला मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
25 जुलाई को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मंकीपॉक्स की तैयारियों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया। इस दिशा-निर्देश के तहत अस्पताल को अब मंकीपॉक्स के प्रसार को रोकने के लिए इसके सभी संदिग्ध मामले की जानकारी विभाग को देनी होगी। इसके साथ ही जिला निगरानी केन्द्र और अस्पताल को एक जून से 15 जुलाई के बीच भेजी गई विस्तृत गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
उपराज्यपाल ने बुलाई बैठक
इस बीच दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के मामले को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, सेक्रेट्री हेल्थ, डीजीएचएस संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर अस्पतालों की तैयारी, हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेसिंग, टेस्टिंग और क्लीनिकल मैनेजमेंट पर जोर दिया। अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया।