प्रधानमंत्री ने दी मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास की सौगात, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बधाई देते हुए कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था। तब से भारत बदल गया।

156

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत सुंदर उपहार मिला है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह गलियारा 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार प्रगति मैदान प्रदर्शनी क्षेत्र के परिवर्तन का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते 8 सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। बीते 8 सालों में दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है।

बदल गया है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था। तब से भारत बदल गया, भारत का सामर्थ्य बदल गया, जरूरतें कई गुणा बढ़ गईं, लेकिन प्रगति मैदान की ज्यादा प्रगति नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है।

विरोधियों को लिया आड़े हाथ
मोदी ने कहा कि इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है, वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। ऐसे में इसके निर्माण कार्य में न्यायपालिका के माध्यम से अड़ंगे डालने वालों को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नया भारत है, जो समस्या का समाधान करता है।

प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न अंग
यह एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न अंग है। पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्वस्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक परेशानी मुक्त और सुगम पहुंच प्रदान करना है, जिससे प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदर्शकों और आगंतुकों की आसानी से भागीदारी हो सके।

सुरंग के ये हैं उद्देश्य
मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरने वाली पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है। छह लेन में इस विभाजित सुरंग के कई उद्देश्य हैं, जिसमें प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंच शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.