दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। स्थिति ये है कि प्रति घंटे 4 संक्रमित अपने प्राण गंवा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने एक बार फिर कोरोना उपचार प्रक्रिया का संचालन अपने हाथों में ले लिया है। अर्धसैनिक बलों को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने के लिए बुलाया गया है।
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या का क्रम 44 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली में बेदिल कोरोना कहर बरपाने के प्रयत्न में है।
India records more daily new recoveries than daily new cases for 44 successive days
Active caseload declines to 4.65 lakhs#StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona pic.twitter.com/jqjMOvxJ9F
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) November 16, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर स्थिति के अनुरूप कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।
केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर और 350 चिकित्सा सहायक स्थिति को संभालनले पहुंच रहे हैं और ये अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही डेरा डाले रहेंगे।
दिल्ली के अंदर कोविड-19 के बढ़ते मामलों और यहां मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की।
मई 2020 में मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ विभिन्न कदम उठाये थे जिनके सकारात्मक नतीजे सभी को देखने को मिले थे। pic.twitter.com/iTOW18kATd
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2020
अर्धसैनिक बलों की सेवा से सुधरेगी सेहत
केंद्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में पिछले कई महीनों से लगे हुए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी में फिर इन सुरक्षबलों के जिम्मे दिल्लीवालों की जिंदगी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के छतरपुर में 10 हजार खाटों की संख्या वाला सरदार पटेल कोविड अस्पताल संचालित कर रहा है।
11) दिल्ली में अधिक से अधिक लोगों की जान बचने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन सिलिंडर, High Flow Nasal Cannula व् अन्य सभी जरुरी स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2020
आईटीबीपी अपने 15 डॉक्टर और 70 स्वास्थ्य सहायकों को भेज रही है इसके, अलावा सीमा सुरक्षा बल के 12 डॉक्टर और 70 स्वास्थ्य सहायक तथा विभिन्न क्षेत्रीय बलों से डॉक्टर व स्वास्थ्य सहायक भेजे जाएंगे।
Join Our WhatsApp Community