30 जून से पर्यटकों के लिए चलेगी दो नई स्पेशल जॉयराइड ट्रेनें! जानिये, पूरी जानकारी

इन ट्रेनों में पर्यटकों के लिए तीन-तीन प्रथम श्रेणी के चेयर कार कोच होंगे और ट्रेनों को डीजल इंजन द्वारा चलाया जाएगा।

139

पीक सीजन के दौरान पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पर्यटकों के लिए जॉयराइड सेवाओं की सवारी का अनुभव लेने के लिए दो नई स्पेशल जॉयराइड ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है। नई जॉयराइड ट्रेन पर्यटकों के लिए दार्जिलिंग और घूम स्टेशनों के बीच दैनिक राउंड ट्रिप आधार पर उपलब्ध होंगी। पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए 30 जून से सेवाएं शुरू की जाएंगी।

ट्रेनों के नाम और समय
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने 25 मई को एक बयान में बताया कि नई जॉयराइड सेवाओं में ट्रेन संख्या 02550 दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 09.40 बजे रवाना होकर घूम 10.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन घूम से 10.45 बजे प्रस्थान होकर दार्जिलिंग 11.22 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – कोरोना की मारः कब तक पटरी पर लौटेगी विकसित देशों की अर्थव्यवस्था? आईएमएफ ने बताया

एक अन्य ट्रेन संख्या 02549 दार्जिलिंग-घूम-दार्जिलिंग स्पेशल जॉयराइड दार्जिलिंग से 16.05 बजे रवाना होकर 16.45 बजे घूम पहुंचेगी। यह ट्रेन घूम से 17.15 बजे प्रस्थान होकर दार्जिलिंग 17.45 बजे पहुंचेगी।

इन ट्रेनों में पर्यटकों के लिए तीन-तीन प्रथम श्रेणी के चेयर कार कोच होंगे और ट्रेनों को डीजल इंजन द्वारा चलाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.