देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,038 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,994 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 47 मरीजों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 30 लाख 45 हजार 350 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 39 हजार 073 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.44 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटों में 4 लाख 50 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 86 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।
मुफ्त बूस्टर डोज
बता दें कि देश में 15 जुलाई से 18 साल से 59 साल के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज मिलेगी। अगले 75 दिन तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। व्यस्क सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जाकर एहतिहाती वैक्सीन लगवा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पहले से ही मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
-इससे पहले 14 जुलाई को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के सचिवों के साथ इस अभियान के शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा की थी। इस बैठक में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को कोरोना के खिलाफ इस जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज देने पर जोर दिया गया । कम टीकाकरण करने वाले राज्यों को धार्मिक स्थलों पर भी विशेष कैंप लगा कर बूस्टर डोज देने की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।
Join Our WhatsApp Community