महागठबंधन सरकार में बढ़ा अपराध, नित्यानंद राय बोले नीतीश बन रहे अपने मुंह मियां मिट्ठू

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर बरसे।

136

देश के अलग-अलग राज्यों के साथ ही एनआईए की छापेमारी बिहार के मोतिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और कटिहार समेत 17 लोकेशन पर चल रही है। इस छापेमारी को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को यहां कहा कि देश की सुरक्षा केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है और उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

देश की सुरक्षा केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता
नित्यानंद राय ने कहा कि देश की सुरक्षा और शांति व्यवस्था हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है और उसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। भारत के कानून ने एनआईए को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकार दे रखा है। बिहार को आरामगाह मान रहे पीएफआई के खिलाफ एनआईए स्वतंत्र रूप से उसी कानून के तहत काम कर रही है।

नीतीश को कोई नहीं पूछ रहा फिर भी मांग रहे समर्थन
बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में जघन्य अपराध बढ़ा है। बिहार से लोग पलायन कर रहे हैं। बच्चों के माता-पिता डरे और सहमे हुए हैं। नीतीश और तेजस्वी की सरकार अपराध के सही आंकड़े नहीं दें रही है।नीतीश के विपक्षी एकजुटता वाली मुहिम पर नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं। उन्हें कोई पूछ नहीं रहा और वे समर्थन मांगते फिर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

एनआईए का छापा
पीएफआई कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीमें बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। बिहार के मोतिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान और कटिहार में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.