16 जनवरी से देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरूआत की जाएगी। इस बारे में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – अब किसानों के विरोध में उठी ये मांग!
देश में पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को कोरोना के टीके दिये जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, अग्रिम पंक्ति के कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा 50 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों और कम आयु के उन लोगों को भी टीका दिया जाएगा जिन्हें दूसरी बीमारियां हैं। ऐसे लोगों की संख्या देश में 27 करोड़ के लगभग है।
Prime Minister @narendramodi reviews status of #COVID19 and preparedness for COVID19 vaccination
Vaccination drive to kick off on 16th January, 2021 after the forthcoming festivals including Lohri, Makar Sankranti, Pongal, Magh Bihu etc. 1/2
Read: https://t.co/WhewEFea16
— PIB India (@PIB_India) January 9, 2021
ये भी पढ़ें – सेना को काहे की टेंशन?
कोविड-19 टीकाकरण का संचालन केंद्र सरकार के कोविन वैक्सीन डेलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत किया जाएगा। इस प्लेटफार्म से ही वैक्सीन के स्टॉक, स्टोरेज के तापमान और टीकाकरण के लाभार्थियों की जानकारी उपलब्ध होगी। अब तक इस प्लेटफार्म पर 79 लाख लाभार्थियों की पंजीकरण हो चुका है।
Join Our WhatsApp Community