कोरोना की चपेट में देशः एक दिन में मिले ‘इतने’ मरीज, ओमिक्रोन भी हुआ बेकाबू

देश में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। 5 जनवरी की सुबह तक देश में इस नए वेरिएंट के मरीजों की कुल संख्या 2135 हो गई।

89

देश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। इस बीच, ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि नए प्रकार के वेरिएंट के मामले बढ़ने से नई समस्या पैदा हो सकती है। भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी आ गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 58 हजार 97 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान केवल 15,389 करोड़ मरीज ठीक हुए हैं। परिणामस्वरुप, देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख पार कर गई है।

देश में स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 15,389 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 534 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में 2 लाख 14 हजार 4 करोड़ मरीज हैं, जो देश में अब तक के कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी रेट भी थोड़ा कम होकर 98.01 फीसदी पर आ गया है। दैनिक संक्रमण दर बढ़ रही है और यह 4.18 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ेंः सिंधु ताई के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक की लहर, क्या आम क्या खास, सभी दे रहे हैं श्रद्धांजलि!

ओमिक्रोन ने भी पकड़ी रफ्तार
देश में ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 जनवरी की सुबह कहा कि देश में इस नए वेरिएंट के मरीजों की कुल संख्या 2135 हो गई है। सबसे ज्यादा 653 मरीज महाराष्ट्र में और 464 मरीज दिल्ली में मिले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 ठीक हो चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.