कोरोना फिर होने लगा घातक! रिकवरी से ज्यादा नए केस, मौत का आंकड़ा भी लगा डराने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 11 प्रतिशत की कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14348 नए केस आए हैं, लेकिन मौत की संख्या बढ़ गई है।

86

भारत में कोरोना से राहत मिलने के बाद ज्यादातर प्रतिबंधों में ढील दी गई है। लोग भी पहले की अपेक्षा अब ज्यादा लापरवाह हो रहे हैं। इस स्थिति में उसके आ रहे नए आंकड़े फिर से डराने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 11 प्रतिशत की कमी आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14348 नए केस आए हैं, लेकिन मौत की संख्या बढ़ गई है। देश में 29 अक्टूबर को 805 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसमें केरल में हुई मौतें सबसे ज्यादा हैं। कहा यह भी जा रहा है कि केरल में पुरानी मौत के आंकड़ों को भी जोड़ने से यह संख्या बढ़ी हुई दिख रही है।

ये भी पढ़ें – गांधी का अस्पृश्यता आंदोलन वीर सावरकर के कार्य से था प्रेरित – प्रोफेसर रजनीश शुक्ला

वर्तमान स्थिति
29 अक्टूबर को स्वस्थ होन वाले मरीजों की संख्या 19198 रही, जो नए मामलों से कम है। इसी तरह देश में अब तक कोरोना वायरस से 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 3,42,46,15 पार कर चुकी है। वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 1,61,334 है और अब तक 4,57,192 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.