कोरोन संक्रमण अब संसद से सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गया है। सर्वोच्च न्यायालय के चार जज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के दो जज कोरोना संक्रमित पाए गए थ। इनके साथ ही रजिस्ट्री के लगभग 150 कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कुछ दिन पहले संसद में भी लगभग 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।
हर दिन कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने से चिंता बढ़ती जा रही है। देश के लगभग सभी सेक्टर्स में इसने अपने पैर पसार दिए हैं।
उठाए गए हैं कई कदम
सर्वोच्च न्यायालय में अब तक लगभग 150 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा सहित 32 जजों में से चार जजों के भी कोरोना संक्रमित होने से अब यहां संक्रमण दर 12.5 प्रतिशत हो गई है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने 7 जनवरी से सभी सुनवाई वर्चुअली करने का निर्णय लिया है। न्यायालय ने अपने सभी न्यायाधीशों को अपने आवासीय कार्यालय से काम करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय को एक सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि 10 जनवरी से केवल उन ही मामलों की सुनवाई की जाएगी, जो बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।
संसद में 400 कर्मचारी संक्रमित
दूसरी ओर ससंद में कम से कम 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 6 और 7 जनवरी को इसकी पुष्टि की गई है।