देश में पिछड़ रहा कोरोना, नए मामलों में आई कमी

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,962 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 22 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 7,873 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

136

देश (Countries) में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, रिकवरी रेट (Recovery Rate) की बात करें तो यह 98.73% है। पिछले 24 घंटे में 7,873 लोग कोरोना से ठीक हुए। अब तक कुल 4,43,92,828 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 2.17% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.13% है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या 36,244 है।

राजधानी दिल्ली में 3 मई को 272 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 688 मरीज ठीक हो चुके हैं और पॉजिटिविटी रेट 8.39 फीसदी है। दिल्ली में बुधवार को कोराना से एक मरीज की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 जवान थे सवार

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 3 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए हैं। यहां भी एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है।

मामलों में गिरावट, सतर्कता जरूरी
कोरोना के नए मामलों में कमी आ सकती है, लेकिन अब सतर्क रहने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.