कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यह चिंता संक्रमण के नए मामलों में आए उछाल से कारण बढ़ी है। नए मामलों में एक दिन में 12 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से अकेले केरल में 31,445 मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ओणम के कारण इस प्रदेश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने से चिंता बढ़ गई है। इससे पहले यहां बकरीद मनाने के लिए तीन दिन की छूट देने के बाद से कोरोना विस्फोट हो गया था।
मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
केरल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अगस्त को प्रदेश सरकार को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 648 लोगों की जान भी चली गई है। एक दिन पहले ये आंकड़ा मात्र 354 था।
केरल में कोराना विस्फोट
केरल में एक दिन में आए 31,445 मामलों ने पूरे देश की चिंता बढ़ा दी है। मौतों की बात करें तो 648 में से 288 महाराष्ट्र में और 215 केरल में हुई हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सक्रिय मामले मिले हैं। कुल एक्टिव केस 3,22,327 हो गए हैं। यह कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर में भी मामूली कमी आई है। एक दिन पहले जहां यह दर 97.68 प्रतिश था, वहीं अब 97.67 प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़ेंः 8 करोड़ रुपए लेकर कहां गायब हो गए जूनियर इंजीनियर? जानने के लिए पढ़ें यह खबर
देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में नए मामले 37,593,कुल सक्रिय मामले 3,22,327, 24 घंटे में टीकाकरण 61.178 लाख, कुल टीकाकरण60 करोड़,कुल मामले 3,25,12,366, 24 घंटे में कुल मौत 646