Chhattisgarh: प्रधानमंत्री 22 मई को इन पांच रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, जानिये क्या हैं विशेषताएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (22 मई) को राज्य के पांच रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं।

46

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (22 मई) को राज्य के पांच रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। यह सभी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित और पुनर्विकसित किए गए हैं। इन स्टेशनों में अंबिकापुर, उरकुरा, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और भिलाई स्टेशन शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर में किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल उरकुरा स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है। इस योजना पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ रुपये है। फिलहाल इनमें से पांच स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और अब इनका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है। उरकुरा स्टेशन को श्रमिक और बस्तर कला की थीम पर सजाया गया है। मजदूर और बस्तर आर्ट की थीम पर दीवारों को भी सजाया गया है। रायपुर का उरकुरा स्टेशन इस योजना में खास आकर्षण का केंद्र है। इसे स्थानीय श्रमिक जीवन और बस्तर आर्ट की थीम पर सजाया गया है।

रेलवे सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि उरकुरा इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ा इलाका है, जहां से हजारों श्रमिकों की रोज आवाजाही होती है। स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, एसी वेटिंग एरिया, डिजिटल सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे और दिव्यांगजन के लिए रैंप जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

Karnataka: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 समेत 6 लोगों की मौत, ऐसे घटी दुर्घटना

नए स्टेशनों में जोड़ी गईं ये सुविधाएं
आधुनिक प्रतीक्षालय और स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और सूचना तंत्र, ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा और वर्षा जल संचयन, स्थानीय संस्कृति और कला से सुसज्जित भित्तिचित्र एवं हरित क्षेत्र और व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की सुविधा मिलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.