चारधाम यात्रा : जानिये, दर्शन-पूजन को पहुंचे कितने लाख तीर्थयात्री

चारों धाम में केदारनाथ सहित तीन धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद हो गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे।

128

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 43 लाख 58 हजार से 860 तीर्थयात्री धाम पहुंचे हैं। चारों धाम में केदारनाथ सहित तीन धाम के शीतकाल के लिए कपाट बंद हो गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम यात्रा सुचारू रूप से चल रहा है। धाम में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम सामान्य है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार बदरीनाथ धाम में 31 अक्टूबर रात्रि तक 3808 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे। अब तक कुल कपाट खुलने की तिथि 8 मई 31 अक्टूबर शाम तक 16 लाख 85 हजार 378 तीर्थयात्री धाम में पहुंचे हैं। अब तक कुल चारोधाम में 31 अक्टूबर शाम तक 43 लाख 58 हजार 860 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। केदारधाम, यमुनोत्री और गंगोत्री के अक्टूबर माह में कपाट बंद हो गए। अब केवल बदरीधाम के कपाट खुले हैं।

केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक 15 लाख 63 हजार 278 लोगों ने दर्शन किया। इनमें से हेलीकॉप्टर से कपाट बंद होने तक पहुंचे 1 लाख 51 हजार 795 तीर्थयात्री भी शामिल। 31 अक्टूबर तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 32 लाख 48 हजार 656 है।

यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 27 अक्टूबर कपाट बंद होने तक तक 4 लाख 85 हजार 688 तीर्थयात्री और गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 अक्टूबर तक कपाट बंद होने तक 6 लाख 24 हजार 516 लोग धाम पहुंचे। दोनों धामों में 11 लाख 10 हजार 204 तीर्थयात्री दर्शन किए।

हेमकुंड साहिब-लोकपाल तीर्थ कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक 2,47000 तीर्थयात्री पहुंचे। चारधाम तथा हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ को मिलाकर कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 46 लाख 5 हजार 860 लोगों ने धाम की यात्रा की है।

कपाट बंद होने की तिथियां
बदरीनाथ धाम शनिवार 19 नवंबर को बंद होंगे। केदारनाथ धाम 27 अक्टूबर (गुरुवार) और यमुनोत्री धाम का 27 अक्टूबर को कपाट बंद हुए।गंगोत्री धाम (बुधवार) 26 अक्टूबर कपाट बंद हुए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.