बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

77

पूर्व मध्य रेलवे के बछवाड़ा एवं हाजीपुर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। सोनपुर मंडल के बछवाड़ा एवं हाजीपुर के बीच चल रहे दोहरीकरण परियोजना से संबंधित कार्य के लिए सहदेई बुजुर्ग और अक्षयवट राय नगर स्टेशनों के बीच 23 सितम्बर तक तीन दिन चार-चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल लाइन दोहरीकरण से संबंधित कार्य के कारण 23 सितम्बर तक दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चार घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 21 सितम्बर को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस छपरा और हाजीपुर के बीच 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 03283 एवं 03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन एवं प्रांरभ चकमकरंद में किया जाएगा। 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी। 20 सितम्बर को नाहरलगुन से खुल चुकी गाड़ी संख्या 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस कटिहार और सहदेई बुजुर्ग के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

इसी प्रकार 21 सितम्बर को नई दिल्ली से खुल रही गाड़ी संख्या 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर से मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी। 22 सितम्बर को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस मानसी एवं सहदेई बुजुर्ग के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 22 सितम्बर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283 एवं 03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन एवं प्रांरभ चकमकरंद से ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – ब्रिटेनः लिसेस्टर के बाद अब इस हिंदू मंदिर के बाहर उपद्रव! जानिये, पूरी खबर

22 सितम्बर को गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी। 22 सितम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस, दानापुर-मोकामा-न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। 23 सितम्बर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283 एवं 03284 बरौनी-पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चकमकरंद से किया जाएगा। जबकि, 23 सितम्बर को गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल सोनपुर से 30 मिनट पुनर्निधारित कर खुलेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.