रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कानपुर के बीच 26 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें और पुणे और विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच 26 साप्ताहिक सहित कुल 52 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मध्य रेल मुंबई मंडल के जनसंपर्क विभाग ने दी।
बताया गया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल (26 ट्रिप्) : 04152 विशेष दिनांक 08.04.2023 से 01.07.2023 तक (13 ट्रिप) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 17.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार 04151 विशेष कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार दिनांक 07.04.2023 से 30.06.2023 तक (13 ट्रिप) 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज और फतेहपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी और 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन की संरचना की गई है।
पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्पेशल ट्रेन (26 ट्रिप) : 01921 विशेष दिनांक 06.04.2023 से 29.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01922 विशेष दिनांक 05.04.2023 से 28.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा, बीना और ललितपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एक एसी 2-टियर, 5 एसी 3-टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन की संरचना की गई है।
Join Our WhatsApp Community