हिमाचल प्रदेश: खाई में गिरी कार, चली गई इनते लोगों की जान

कार नंबर एचपी 12 एच-6577 सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के पर्यटन स्थल कसौली में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर हुई। स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह कार को खाई में देखने के बाद कसौली पुलिस को सूचित किया।

इन लोगों की हो गई मौत
कार नंबर एचपी 12 एच-6577 सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार में सवार तीन व्यक्ति मृत मिले। मृतकों की शिनाख्त सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर, नालागढ़ जिला सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मौसम ने ली करवट, इन इलाकों में बेमौसम बारिश

सोलन के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शवों और हादसाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here