मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 15 फरवरी (बुधवार) को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र में महू-नीमच राजमार्ग पर ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में बाढ़ से तबाही, जनजीवन प्रभावित, सैकड़ों उड़ानें रद्द
दो की मौत, 17 यात्री घायल
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। यहां सरवन जमुनिया के पास इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक रईस पठान निवासी पांसल चौराहा एकता नगर, भीलवाड़ा (राजस्थान) और सहायक चालक साबिर निवासी काजी खान की मस्जिद जावरा रोड, रतलाम की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 17 यात्री घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।