अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड इन दिनों चर्चा में है। ट्विटर पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है और #बॉयकॉट थैंकगॉड ट्रेंड हो रहा है।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें अजय देवगन को भगवान चित्रगुप्त के अवतार में दिखाया गया। कायस्थ समुदाय भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता है ऐसे में समुदाय ने ‘थैंक गॉड’ फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ भगवान चित्रगुप्त का मजाक उड़ाने और उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के भी आरोप लग रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटालाः देश के इन राज्यों में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप
गौरतलब है कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में हैं । इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Join Our WhatsApp Community