देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 5 दिसंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके इसके लिए देशवासियों को बधाई दी।
डॉ. मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि यह गौरव भरा पल है कि भारत के 50 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी है। हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ यह जंग जीत लेंगे।
हम होंगे कामयाब ✌🏼
Congratulations India 🇮🇳
It is a moment of great pride as over 50% of the eligible population are now fully vaccinated 💉
We will win the battle against COVID-19 together ✌🏼#HarGharDastak #SabkoMuftVaccine pic.twitter.com/q4evljMChk
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 5, 2021
इस बारे में केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर इसे देश की बड़ी उपलब्धि बताई है। उन्होंने इसका श्रेय पीएम मोदी को दिया है।
India achieved another milestone in the war against #COVID19! Administered both doses to 50 percent of the eligible population of the country. #HarGharDastak pic.twitter.com/Le7trCBanC
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 5, 2021
वर्तमान स्थिति
बता दें कि देश में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में अबतक 46.67 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज और 24 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज भी ले ली है। इसके साथ 45 से 59 उम्र के लोगों में अबतक 18 करोड़ से ज्यादा ने पहली डोज और 12 करोड़ लोगों ने दूसरी डोज ली है। वहीं, 60 साल से ऊपर के उम्र वालों में अबतक 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पहली डोज और आठ करोड़ से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज ली है।