…तो मास्क पड़ेगा दो सौ का?

81

कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर राज्य सरकार के साथ ही मुंबई महागरपालिका ने भी लोगों को कड़ाई से दिशानिर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है। इसके बावजूद कई लोग मास्क पहनने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए बीएमसी ने दो सौ रुपए दंड वसूली का प्रावधान किया है। मनपा आयुक्त इकबालसिंह चहल ने अब अनमास्क लोगों को दंड वसूली के बाद मास्क फ्री में देने का ऐलान किया है, यानी अगर कोई बिना मास्क पहने पकड़ा जाता है, उसे बीएमसी का मास्क दो सौ रुपए में पड़ेगा।

10 करोड़ से ज्यादा दंड वसूल
पिछले कुछ महीनों में मुंबई में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई है लेकिन बीच-बीच में इसके आंकड़े अचानक बढ़ जाने से प्रशासन की चिंता बढ़ जाती है। इस बीच कई लोगों को लगता है कि अब कोरोना कंट्रोल में है। इसलिए वे बिंदास्त घूम-फिर रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए बीएमसी पहले से ही दो सौ रुपए दंड वसूल रही है। अब इस दंड के साथ उसने फ्री में मास्क देने की भी घोषणा की है। अभी तक मनपा के 24 विभागों में 4 लाख 85 हजार 737 नागरिकों पर कार्रवाई कर मनपा ने 10 करोड़ 7 लाख 81 हजार 600 रुपए दंड वसूले हैं।

ये भी पढ़ेंः भूखंड खरीदी में किसका भ्रष्ट ‘आचार’?

नगरसेविका सोनम जामसुतकर ने की थी मांग
पिछले दिनों नगरसेविका सोनम मनोज जामसुतकर ने मनपा आयुक्त से निवेदन किया था कि अनमास्क लोगों से दंड मसूली के साथ उन्हें फ्री में मास्क दिया जाए। आयुक्त ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए यह सूचना जारी की।बीएमसी आयुक्त इकबालसिंह चहल ने 14 अक्टूबर 2020 को एक बैठक लेकर बिना मास्क और इधर-उधर थूंकते पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके लिए सभी इलाकों में कार्रवाई के लिए दस्ते बनाए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.