उर्दू भाषा भवन को लेकर अचानक ‘चहल’ पहल, एक झटके में ठेकेदार नियुक्त

119

मुंबई महानगर पालिका मे वर्तमान समय में प्रशासक का साम्राज्य है। प्रशासक (मनपा आयुक्त) इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को अचानक उर्दू भाषा भवन को लेकर शिवसेना सत्ता के निर्णय को अमली जामा पहना दिया, इसके कारण मनपा में चहल पहल बढ़ गई।

मुंबई शहर के भायखला में 12 करोड़ रुपए खर्च करके उर्दू भाषा भवन बनाया जाएगा। इसमें पांच मंजिला केंद्र का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए ठेकेदार की नियुक्ति मनपा ने एक झटके में कर दी है। यह प्रस्ताव शिवसेना सत्ताकाल में आया था, जिसे स्थाई समिति ने मान्यता देते हुए बजट में निर्माण के लिए निधि का प्रावधान भी किया। मनपा ने इस परियोजना के लिए प्रस्ताव तैयार किया और निर्माण पर सलाह के लिए पेडणेकर एंड असोसिएट की नियुक्ति की गई थी। सलाहकार की रिपोर्ट के आधार पर कुवाला कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया और उन्हें निर्माण का ठेका दिया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.