देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना से राहत मिलने के क्रम में अब राज्य सरकार ने सबसे बड़ा निर्णय लिया है। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली सभी लोकल ट्रेनें 28 अक्टूबर से संचालित होने जा रही हैं। सभी ट्रेनें पूरी क्षमता से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इससे पहले अगस्त महीने में केवल उन लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति दी गई थी, जो कोरोना के दोनों टीके लगाने के बाद 14 दिनों का अंतराल पूरा कर चुके हैं। उन्हें लोकल में यात्रा करने के लिए जरुरी औपचारिकताओं को पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त करना था।
15 अप्रैल को लोकल सेवा कर दी गई थी निलंबित
मुंबई और आसपास के उपनगरों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लोकल को 15 अप्रैल 2021 को दूसरी बार निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पहली लहर के बाद 1 फरवरी 2021 को निर्धारित समय के साथ जनता के लिए ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू की गई थीं।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की जीत पर मनाया था जश्न, अब ऐसे भुगतेंगे कश्मीर के ‘वो’ छात्र
Join Our WhatsApp Community